पानी के लिए इइ कार्यालय पर प्रदर्शन

आदित्यपुर: मतलाडीह (बागबेड़ा) स्थित पानी की टंकी की समस्याओं के निदान व अन्य मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड समिति के संयोजक बहादुर किस्कु के नेतृत्व में इइ को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र व क्षेत्र के चापाकलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 8:41 AM

आदित्यपुर: मतलाडीह (बागबेड़ा) स्थित पानी की टंकी की समस्याओं के निदान व अन्य मांगों को लेकर स्थानीय लोगों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

इसके बाद झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड समिति के संयोजक बहादुर किस्कु के नेतृत्व में इइ को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र व क्षेत्र के चापाकलों की मरम्मत हेतु सूची एसडीओ को सौंपी गयी. मांगों को देखने के बाद एसडीओ ने आश्वासन दिया कि सुबह-शाम नियमित रूप से जलापूर्ति की जायेगी, जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक टीम जाकर जलापूर्ति की स्थिति से अवगत होगी, सार्वजनिक प्वाइंट के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया, साथ ही कहा गया कि मतलाडीह पानी टंकी की साफ-सफाई व ढक्कन तथा बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का धरातल पर उतारने के लिए स्टीमेट भेज दिया गया है. इससे मतलाडीह के लोग संतुष्ट हुए. प्रदर्शन में राकेश सिंह, भीम सिंह, तिलक साहु, राजु भूमिज, किशोर प्रसाद, उषा देवी, यशोदा देवी, गायत्री देवी व लक्ष्मी सोरेन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version