जमशेदपुर: रविवार को सोनारी, कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो, खड़ंगाझार क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. मेंनेटेंस कार्य होने के कारण आपूर्ति बाधित की जा रही है. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उलियान, आदित्यपुर (आशियाना), मानगो सब स्टेशन फीडरों में कल मेंटेनेंस का कार्य होगा, जिसके कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोनारी, कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो (कुंवर बस्ती) में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.
खड़ंगाझार में 10 से 12 नहीं रहेगी बिजली :गोविंदपुर सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य की वजह से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खडंगाझार में बिजली ठप रहेगी.
मानगो में चला अभियान :मानगो विद्युत विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में शनिवार को मानगो में अभियान चला कर बकायेदारों से 10 लाख रुपये वसूल किये गये. इसमें 17 कॉमर्शियल एवं एलडीआइएस उपभोक्ता शामिल हैं. यह अभियान गौड़ बस्ती, ग्रीन सिटी तथा आस्था अपार्टमेंट के क्षेत्र में चला.