पार्को में आज उमड़ेगी भीड़,रहेगी व्यापक सुरक्षा
जमशेदपुर: रविवार को शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ेगी. साल का अंतिम रविवार होने की वजह से सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज पहले से ही बंद हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर लोगों की मदद के […]
जमशेदपुर: रविवार को शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ेगी. साल का अंतिम रविवार होने की वजह से सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज पहले से ही बंद हैं.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. शहर के सभी पिकनिक स्थलों पर लोगों की मदद के लिए जैप वन, स्थानीय थाना के साथ-साथ क्यूआरटी और सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की है.
हेलमेट,शराब की होगी जांच
रविवार को शहर के सभी पिकनिक स्थलों के पास हेलमेट जांच अभियान चलाया जायेगा. पिकनिक स्थलों पर हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस शराबियों पर विशेष नजर रखेगी. पिकनिक स्थलों तक शराब की बोतलें नहीं पहुंचें, इसके लिए पुलिस संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखेगी. ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लोग हेलमेट पहन कर ही बाइक से निकलें, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. शराब पीये या शराब के साथ पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.