अपर सचिव ने एयरपोर्ट, टाउन हॉल देखा
अपर सचिव ने एयरपोर्ट, टाउन हॉल देखाजमशेदपुर. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के लिए जमशेदपुर आयी केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय दिल्ली की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा ने सोनारी एयर पोर्ट, सिदगोड़ा टाउन हॉल अौर टाटा अॉडिटोरियम को देखा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट की दूरी, कार्यक्रम स्थल से ठहरने के स्थान की […]
अपर सचिव ने एयरपोर्ट, टाउन हॉल देखाजमशेदपुर. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के लिए जमशेदपुर आयी केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय दिल्ली की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा ने सोनारी एयर पोर्ट, सिदगोड़ा टाउन हॉल अौर टाटा अॉडिटोरियम को देखा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट की दूरी, कार्यक्रम स्थल से ठहरने के स्थान की दूरी की जानकारी ली. चमरिया गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर देश भर से आने वाले पंचायत डेलिगेट्स के लिए क्या परिवहन व्यवस्था रहेगी इसकी जानकारी ली. एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा के साथ उन्होंने बिष्टुपुर जाकर होटलों को देखा.————-मोहन आहूजा में लगेगी प्रदर्शनीजेआरडी स्पोटर्स कांपलेक्स से निकल अपर सचिव ने मोहन आहूजा इनडोर स्टेडियम का जायजा लिया. मोहन आहूजा स्टेडिम में 23 एवं 24 अप्रैल को सिल्क, तसर समेत झारखंड के गांवों की कला एवं संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी लगाने की योजना है.