खबरें कारपोरेट व यूनियन की

खबरें कारपोरेट व यूनियन कीएलडी 2 में एमडी ने केक काटाजमशेदपुर. एलडी 2 में रिकॉर्ड प्रोडक्शन होने पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने केक काटा. केक काटने के दौरान यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम समेत तमाम पदाधिकारी व कमेटी मेंबर मौजूद थे. जुस्को में वेज रिवीजन एनॉमॉली कमेटी बनीजुस्को में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

खबरें कारपोरेट व यूनियन कीएलडी 2 में एमडी ने केक काटाजमशेदपुर. एलडी 2 में रिकॉर्ड प्रोडक्शन होने पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने केक काटा. केक काटने के दौरान यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम समेत तमाम पदाधिकारी व कमेटी मेंबर मौजूद थे. जुस्को में वेज रिवीजन एनॉमॉली कमेटी बनीजुस्को में पिछले दिनों हुए वेज रिवीजन को लेकर एनॉमॉली कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी सभी तरह की विसंगतियों को दूर करेगा और वेज रिवीजन की समस्याओं को दूर करेगा. 20 अप्रैल तक कर्मचारी अपनी परेशानियों को इस कमेटी के समक्ष रख सकता है. 14 से 20 अप्रैल तक नेशनल फायर सर्विस वीक मनेगाटाटा स्टील में नेशनल फायर सर्विस वीक मनाया जायेगा. 14 से 20 अप्रैल तक इसका आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विभागों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.