स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर ने किया एमजीएम का निरीक्षण, मनमोहन 5

स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर ने किया एमजीएम का निरीक्षण, मनमोहन 5 फ्लैग ::: आउट सोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों और निर्माणाधीन बिल्डिंग की ली जानकारी – ठेकेदार पर था जरूरत से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी रखने का आरोप संवाददाता 4 जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर मंजू झा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर ने किया एमजीएम का निरीक्षण, मनमोहन 5 फ्लैग ::: आउट सोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों और निर्माणाधीन बिल्डिंग की ली जानकारी – ठेकेदार पर था जरूरत से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी रखने का आरोप संवाददाता 4 जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर मंजू झा ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में हो रहे बिल्डिंग निर्माण का भी मुआयना किया. साथ ही उन्होंने आउट सोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों के बारे में जांच की. उन्होंने बताया कि एमजीएम में आउट सोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों के बारे में शिकायत की गयी थी कि ठेकेदार द्वारा जरूरत से ज्यादा कर्मचारी रखे गये हैं. इसी की जांच के लिए वे आयी हुई हैं. सुबह ठेकेदार के कागजात की जांच करने के साथ कब टेंडर निकला, कितने कर्मचारी रखने हैं इस संबंधित सभी कागजात की मांग की गयी. जिसको ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराया गया है. अब इसकी जांच की जायेगी. उसके बाद पता चलेगा कि आरोप गलत है या सही. पूरे झारखंड में है स्टाफ की कमीसचिव ने बताया कि पूरे झारखंड में स्टाफ की बहुत कमी है. अभी भी एमसीआइ के अनुसार कर्मचारी पर्याप्त नहीं हैं. इसे पूरा करने का काम तेजी से किया जा रहा है. गोविंदपुर अर्बन स्वास्थ्य केंद्र को खोलने का आदेशमंजू झा ने शुक्रवार को गोविंदपुर अर्बन हेल्थ सेंटर को जल्द से जल्द खोलने का आदेश दिया. इसे लेकर उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ एस के झा, अर्बन हेल्थ सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ महेश्वर प्रसाद के साथ गोविंदपुर अर्बन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिले में कुल आठ हेल्थ सेंटर खोले जाने हैं. जिसमें से तीन को पहले ही खोला जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version