सोनारी : दुकान से रुपये चोरी कर लगायी आग, गिरफ्तार
सोनारी : दुकान से रुपये चोरी कर लगायी आग, गिरफ्तार जमशेदपुर. सोनारी तिलो भट्ठा काली मंदिर के पास किराना व स्टेशनरी दुकान में गल्ला से रुपये चोरी करने का विरोध करने पर आग लगा दी गयी. इस बाबत दुकानदार सुषमा गुड़िया के बयान पर गोलू कर्मकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गोलू को […]
सोनारी : दुकान से रुपये चोरी कर लगायी आग, गिरफ्तार जमशेदपुर. सोनारी तिलो भट्ठा काली मंदिर के पास किराना व स्टेशनरी दुकान में गल्ला से रुपये चोरी करने का विरोध करने पर आग लगा दी गयी. इस बाबत दुकानदार सुषमा गुड़िया के बयान पर गोलू कर्मकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गोलू को जेल भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक महिला के घर पर ही दुकान है. गोलू कर्मकार उसके गल्ले से हर रोज 200-250 रुपये की चोरी करता था. एक दिन महिला ने गोलू को चोरी करते पकड़ लिया और एेतराज जताया. इसपर गोलू ने 6 अप्रैल की रात उसकी दुकान में खिड़की खोलकर आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अधिकांश सामान जल गया. ———बिरसानगर : चाकूबाजी में एक गया जेलजमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर 11 में गुरुवार को हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में बिरसानगर थाना में गोविंद झा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.