वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की तैयारी पूरी

जमशेपुर: जिले में 18 वर्ष से कम आयु को 469 लोगों को मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 14 के दौरान नाम शामिल कर लेने को सुधार कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को भेज दी गयी है. इआरएमएस सॉफ्टवेयर में इंट्री के दौरान जिले में 469 एवं राज्य में 5290 वैसे लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 9:52 AM

जमशेपुर: जिले में 18 वर्ष से कम आयु को 469 लोगों को मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 14 के दौरान नाम शामिल कर लेने को सुधार कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को भेज दी गयी है.

इआरएमएस सॉफ्टवेयर में इंट्री के दौरान जिले में 469 एवं राज्य में 5290 वैसे लोगों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने की बात सामने आयी थी जो अहर्ता तिथि 1 जनवरी 14 को 18 वर्ष के नहीं हो रहे थे. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने उपायुक्त को 469 लोगों की सूची भेजते हुए इसकी जांच कराने तथा सुधार करने का आदेश दिया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इसकी जांच करायी गयी और सुधार करा दिया गया है.

सुधार करने के बाद रिपोर्ट भी भेज दी गयी है. निर्वाचन विभाग के अनुसार सॉफ्टवेयर में एज को डेट ऑफ बर्थ कलकुलेट नहीं कर रहा था जिसके कारण इस तरह की बातें सामने आयी थी. उसमें सुधार कर लिया गया है. सुधार में यह बातें स्पष्ट हुई है कि जिनका नाम शामिल किया गया था वे नाबालिग नहीं है. साथ ही मतदाता सूची के 6 जनवरी को अंतिम प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

गड़बड़ी सुधार ली गयी है
तकनीकी कारणों से गड़बड़ी की बात सामने आयी थी जिसमें सुधार कर लिया गया है. अब मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी पूर्ण की जा रही है.

वीरेंद्र कुमार चौबे. उप निर्वाचन पदाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version