जमशेदपुर: सिलिकोसिस से पीड़ित मुसाबनी प्रखंड के धोबनी निवासी सालखु मुमरू की सोमवार की गंगा नर्सिग होम, मानगो में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सालखु को पूर्व में घाटशिला, सिंह नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था.
सालखु सहित 20 सिलिकोसिस और 135 सिलिका डस्ट पीड़ितों की चिकित्सीय जांच और चिकित्सा मुहैया कराने के लिए ओएसएचएजे के महासचिव समीत ने 19 दिसंबर को राज्य के स्वास्थ्य निदेशक को पत्र लिख कर मांग की थी. 23 दिसंबर को रिमाइंडर भी दिया गया था. उन्होंने आशंका जतायी थी कि 20 में से कई पीड़ित की जान भी जा सकती है क्योंकि उन्हें उचित चिकित्सा मुहैया नहीं हो रही है. 10 दिसंबर को इस संबंध में लिखित रूप से उपायुक्त को भी जानकारी दी गयी थी लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सिलिकोसिस पीड़ितों को नहीं मिल रही चिकित्सा
औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने के कारण सिलिकोसिस के प्रभाव में आये मजदूरों को चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने के कारण कइयों की मौत हो चुकी है. ओएसएचएजे द्वारा इस संबंध में झारखंड सरकार सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास मुद्दा उठाया गया है. मामला फिलहाल आयोग के पास विचाराधीन है. आयोग झारखंड सरकार को पहले ही इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए नोटिस कर चुकी है.