टाटा मोटर्स. अनफिट कर्मचारियों की तलाश शुरू
टाटा मोटर्स. अनफिट कर्मचारियों की तलाश शुरूबाइ-सिक्स कर्मी की मौत व आंदोलन के बाद प्रबंधन की पहल संवाददाता4जमशेदपुर टाटा मोटर्स के बाइ-सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह की मौत को लेकर उठे विवाद के बीच प्रबंधन ने अनफिट कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रबंधन ऐसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मियों की पहचान कर रहा […]
टाटा मोटर्स. अनफिट कर्मचारियों की तलाश शुरूबाइ-सिक्स कर्मी की मौत व आंदोलन के बाद प्रबंधन की पहल संवाददाता4जमशेदपुर टाटा मोटर्स के बाइ-सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह की मौत को लेकर उठे विवाद के बीच प्रबंधन ने अनफिट कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी है. प्रबंधन ऐसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मियों की पहचान कर रहा है, जिन्हें वह कार्य के दौरान संरक्षा के लिए बाधक मानता है. इस क्रम में मिरगी, पक्षाघात से पीड़ित के अलावा लंबी अवधि तक मेडिकल के नाम पर छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों की सूची बनायी जा रही है. माना जा रहा है कि प्रबंधन ऐसे चिह्नित कर्मियों के कार्य की प्रकृति अथवा विभाग को बदल सकता है. अभी ट्रांसपोर्ट विभाग से तलाश अभियान की शुरुआत की गयी है. उल्लेखनीय है कि बाइ-सिक्स कर्मी संजीव की मौत के बाद यह बात सामने आयी कि वह मिरगी का मरीज था. उसके घायल होने पर आइओडब्ल्यू नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने प्लांट थ्री में चार घंटे उत्पादन ठप कर दिया था. इधर मुआवजा की मांग पर कंपनी गेट पर प्रदर्शन हुआ था.