सीतारामडेरा में सरहुल की तैयारी पूरी, जुलूस रविवार को
सीतारामडेरा में सरहुल की तैयारी पूरी, जुलूस रविवार काे जमशेदपुर. आदिवासी उरांव समाज समिति की ओर से सीतारामडेरा में सरहुल की तैयारियां पूरी कर ली हैं. समिति के संरक्षक राकेश उरांव ने बताया कि रविवार काे सुबह सात बजे सरना स्थलाें पर पूजा अर्चना की जायेगी. अपराह्न दाे बजे संस्थापक अध्यक्ष बुधन तिर्की काे श्रद्धांजलि […]
सीतारामडेरा में सरहुल की तैयारी पूरी, जुलूस रविवार काे जमशेदपुर. आदिवासी उरांव समाज समिति की ओर से सीतारामडेरा में सरहुल की तैयारियां पूरी कर ली हैं. समिति के संरक्षक राकेश उरांव ने बताया कि रविवार काे सुबह सात बजे सरना स्थलाें पर पूजा अर्चना की जायेगी. अपराह्न दाे बजे संस्थापक अध्यक्ष बुधन तिर्की काे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. तीन बजे से निकलनेवाली शाेभा यात्रा में उरांव, मुंडा, हाे, मुखी, भुइयां तुरी समाज के लाेग पारंपारिक वेशभूषा में शामिल हाेंगे. शाेभा यात्रा पुराना सीतारामडेरा से प्रारंभ हाेकर एग्रिकाे लाइट सिग्नल, भालुबासा, बाराद्वारी, रामलीला मैदान, साकची गाेलचक्कर, बसंत टॉकीज, हावड़ा ब्रिज, टुइलाडुंगरी से हाेते हुए रिफ्यूजी कॉलाेनी में प्रवेश करेगी आैर इस्ट बंगाल कॉलाेनी से निकलकर पुराना सीतारामडेरा में सभा के रूप में समाप्त हाेगी. शाेभा यात्रा के मार्ग में ताेरणद्वार अाैर सरना झंडा लगाया जायेगा.