वन विभाग के खिलाफ चार घंटा डिमना रोड जाम

वन विभाग के खिलाफ चार घंटा डिमना रोड जाम -हाथियों द्वारा बुजुर्ग की पटक कर मार दिये जाने से आक्रोशित थे ग्रामीण (-रेंजर आरपी सिंह ने डिमना नाला में लाइटिंग की व्यवस्था, झाड़ियों की साफ -सफार्इ एवं रात्रि पहरा लगाये जाने का दिया लिखित आश्वासन, इसके बाद मामला सुलझा फोटो दिलीप 1, उग्र ग्रामीणों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

वन विभाग के खिलाफ चार घंटा डिमना रोड जाम -हाथियों द्वारा बुजुर्ग की पटक कर मार दिये जाने से आक्रोशित थे ग्रामीण (-रेंजर आरपी सिंह ने डिमना नाला में लाइटिंग की व्यवस्था, झाड़ियों की साफ -सफार्इ एवं रात्रि पहरा लगाये जाने का दिया लिखित आश्वासन, इसके बाद मामला सुलझा फोटो दिलीप 1, उग्र ग्रामीणों को समझाते रैंजर आरपी सिंह. 2 सड़क जाम किये ग्रामीण.पटमदा. जगली हाथियों द्वारा बुजुर्ग बलवीर सिंह को पटक कर मार दिये जाने के विरोध में शुक्रवार को कर्इ गांव के ग्रामीणों ने चार घंटा तक डिमना मुख्य सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते. पिछले एक माह में डिमना नाला के कुसुमतल में हाथियों ने दो बुजुर्ग की जान ले ली. डेढ़ दर्जन घरों को तोड़ दिया,खेतों पर लगे फसल बरबाद कर दिये. सूचना पाकर पहुंचे बोड़ाम बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो, एमजीएम थाना प्रभारी अमित हुसेन, फोरेस्टर सदानंद सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने. बाद में दलमा रेंजर आरपी सिंह ने डिमना नाला में लाइटिंग की व्यवस्था, आस पास झाड़ियों की साफ -सफार्इ व पांच ग्रामीण युवकों के साथ विभाग के एक अधिकारी द्वारा रात्रि गश्ती करने उन्हें वेतन भत्ता दिये जाने का लिखित अाश्वासन दिया उसके बाद मामला सुलझा. रेंजर ने मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर को 20 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिये. बाकी 2.30 लाख रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व बोड़ाम जिला परिषद सदस्य स्वपन महतो, पटमदा के पूर्व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, प्रमुख प्रतिनिधि रवि किस्कू, मुखिया हरि प्रसाद किस्कू, वार्ड सदस्य युधिष्ठिर मंडल, जोगेन किस्कू, छात्र नेता महावीर महतो, लुलू बहादूर आदि कर रहे थे. हाथियों का झुंड पानी पीने आता है डिमना नाला : ग्रामीणमिर्जाडीह, गेड़वा, पुनसा, हलुदवनी, पातिपानी के ग्रामीणों का कहना था कि दलमा में हाथियों के लिए पानी व खाना की व्यवस्था होनी चाहिए.आये दिन डिमना नाला में हाथियों का झुंड गेड़वा व मिर्जाडीह जंगल के नीचे उतर कर डिमना नाला व स्वर्णरेखा नहर में सुबह- शाम पानी पीने आता है.

Next Article

Exit mobile version