टाटा मोटर्स: कन्वाई चालकों की जांच शुरू
टाटा मोटर्स: कन्वाई चालकों की जांच शुरूपहले दिन: मात्र तीन कन्वाई चालक ही पहुंचेवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरधालभूम डीसीएलआर कार्यालय में शुक्रवार से 975 लिस्टेड कन्वाई चालकों के कागजात की जांच शुरू हो गयी. इसमें पहले दिन मात्र तीन कन्वाई चालक जांच के लिए अपने पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइेंसस के साथ पहुंचे थे अौर उनके कागजात […]
टाटा मोटर्स: कन्वाई चालकों की जांच शुरूपहले दिन: मात्र तीन कन्वाई चालक ही पहुंचेवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरधालभूम डीसीएलआर कार्यालय में शुक्रवार से 975 लिस्टेड कन्वाई चालकों के कागजात की जांच शुरू हो गयी. इसमें पहले दिन मात्र तीन कन्वाई चालक जांच के लिए अपने पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइेंसस के साथ पहुंचे थे अौर उनके कागजात की जांच में तीनों चालक सही निकले. इसकी इंट्री की गयी. वहीं जांच के लिए एडीएम विधि व्यवस्था बिंदेश्वरी तातमा, एसडीअो सूरज कुमार, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन ने डीसीएलआर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की हुई है. शुक्रवार को कमेटी में डीसीएलआर श्री रंजन के अलावा जमशेदपुर अक्षेस में पदस्थापित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रमेश प्रसाद, जिला परिवहन कार्यालय के दो प्रतिनिधि अौर टीटीसीए के कार्यालय प्रतिनिधि मौजूद थे.13 अप्रैल तक होनी है जांचशुक्रवार से लेकर आगामी 13 अप्रैल तक धालभूम अनुमंडल के डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन के कार्यालय में 975 लिस्टेड कान्वाई चालकों के कागजात की जांच होगी. इतना ही नहीं रोजाना दिन के 11 से शाम 5 बजे तक 2 सौ लिस्टेड कान्वाई चालकों के कागजात की जांच होगी. सूत्रों के मुताबिक टाटा मोटर्स कन्वाइयों की जांच शुरू होने पर कन्वाई का एक गुट अलग रहा.