चाकुलिया एयरपोर्ट का जायजा लेने 12 को आयेगी हाइ लेवल टीम
चाकुलिया एयरपोर्ट का जायजा लेने 12 को आयेगी हाइ लेवल टीम जमशेदपुर. चाकुलिया एयरपोर्ट का जायजा लेने के लिए 12 अप्रैल को रांची से उच्च स्तरीय टीम चाकुलिया आयेगी. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आये राज्य के अपर मुख्य सचिव सह राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, राज्य के परिवहन एवं नगर विमानन विभाग के प्रधान […]
चाकुलिया एयरपोर्ट का जायजा लेने 12 को आयेगी हाइ लेवल टीम जमशेदपुर. चाकुलिया एयरपोर्ट का जायजा लेने के लिए 12 अप्रैल को रांची से उच्च स्तरीय टीम चाकुलिया आयेगी. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आये राज्य के अपर मुख्य सचिव सह राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, राज्य के परिवहन एवं नगर विमानन विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल अौर रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक अनिल विक्रम 12 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से चाकुलिया पहुंचेंगे अौर एयर पोर्ट का जायजा लेंगे. उच्च स्तरीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर चाकुलिया एयर पोर्ट को बनाने अौर शुरू करने पर निर्णय लिया जायेगा.