केपीएस कदमा में 126 यूनिट रक्त संग्रह

केपीएस कदमा में 126 यूनिट रक्त संग्रह फोटो केपीएस कदमा नाम से है जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल कदमा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल के इंट्रैक्ट क्लब, जमशेदपुर ब्लड बैंक अौर वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से उक्त शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें स्कूली बच्चों के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

केपीएस कदमा में 126 यूनिट रक्त संग्रह फोटो केपीएस कदमा नाम से है जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल कदमा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल के इंट्रैक्ट क्लब, जमशेदपुर ब्लड बैंक अौर वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से उक्त शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, टाटा स्टील के पदाधिकारी व लायंस क्लब से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर केपीएस ग्रुप के डायरेक्टर शरत चंद्रन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. इसके जरिये किसी की जान बचाई जा सकती है. अंतिम रूप से कुल 126 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस रक्त का उपयोग शहर के गरीब अौर जरूरतमंदों के बीच किया जायेगा. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डायरेक्टर शरत चंद्रन, प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, वाइस प्रिंसिपल हरमित पाल, एमजीएम के सीनियर डॉक्टर नंदवानी, तारिक परवेज, शोएब, डोलन, गार्गी समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाअों ने मुख्य भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version