दुर्घटना के जिम्मेवार बख्शे नहीं जायेंगे
जमशेदपुर: दुर्घटना किसी न किसी की गलती के कारण होती है. गलती साबित होने पर किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन टाटा स्टील के जीएम वर्क्स लॉन में आयोजित नये साल के केक कटिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. […]
जमशेदपुर: दुर्घटना किसी न किसी की गलती के कारण होती है. गलती साबित होने पर किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन टाटा स्टील के जीएम वर्क्स लॉन में आयोजित नये साल के केक कटिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री नरेंद्रन ने कहा कि पांच बार किसी गलती को नजरअंदाज करने के कारण ही दुर्घटना होती है, जिसके लिए दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
जहां दुर्घटना होगी, वहां नहीं जायेंगे एमडी. श्री नरेंद्रन ने कहा कि जिस विभाग में भी दुर्घटना घटती है तो वहां वे नहीं जायेंगे. अमूमन हर वार्षिक जेडीसी कार्यक्रम में एमडी शामिल होते है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि जहां भी इस तरह की दुर्घटना घटेगी, तो वहां वे नहीं जायेंगे. सिर्फ एलटीआइ कम करने से नहीं होगा बल्कि दुर्घटना को रोकने के लिए सबको पहल करनी होगी.
स्टीलेनियम हॉल में केक काटे गये
टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में भी केक काटे गये. इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम में एमडी के अलावा वीपी सीएसआइ व शेयर्ड सर्विसेज मौजूद थे.
कोक प्लांट में केक कटिंग
टाटा स्टील के कोक प्लांट में भी केक काटे गये. इस दौरान कंपनी के डिप्टी वीपी सीएसआइ बीके दास मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. सभी ने प्लांट के उत्पादन को बढ़ाने का संकल्प लिया.