शंकोसाई में 10 मिनट तक चला खूनी खेल
जमशेदपुर: उलीडीह थाना से कुछ ही दूरी पर शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित लक्ष्मी नगर. मकान संख्या 11 के सामने बिखरा खून और उसके बाद ‘मां बसंती हाइ स्कूल’ का बोर्ड लगे घर के अंदर के कमरे में बिखरा खून, अपराधियों द्वारा अंजाम दिये गये खूनी खेल की गवाही दे रहा है. रात्रि 8 बजे […]
जमशेदपुर: उलीडीह थाना से कुछ ही दूरी पर शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित लक्ष्मी नगर. मकान संख्या 11 के सामने बिखरा खून और उसके बाद ‘मां बसंती हाइ स्कूल’ का बोर्ड लगे घर के अंदर के कमरे में बिखरा खून, अपराधियों द्वारा अंजाम दिये गये खूनी खेल की गवाही दे रहा है.
रात्रि 8 बजे के करीब पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने शंकोसाई रोड नं 1, लक्ष्मी नगर में 10 मिनट तक खूनी खेल खेला, जिसका शिकार एक युवती तथा एक व्यक्ति हुए, जबकि एक अन्य घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लक्ष्मी नगर निवासी बैजू प्रसाद उर्फ रौशन (35) रात 8 बजे उसी रोड में अपने घर के पास बाइक पर बैठा हुआ था. इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां मोड़ पर पहुंचे. अपराधियों ने वहां खड़े युवकों से बैजू का घर पूछा और हवाई फायरिंग की. इसके बाद वे बैजू के पास पहुंच गये. एक युवक ने बाइक से उतर कर पिस्टल बैजू की कनपट्टी से सटा कर गोली दाग दी. बैजू मकान संख्या 11 ( जुगेश्वर ठाकुर का मकान) के सामने गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने उसके पेट एवं अन्य स्थान पर दो-तीन और गोली मार दी.
अपराधियों में से बाइक चला रहा युवक मंकी कैप पहने था, जबकि पीछे वाले युवक भी चेहरा ढंके हुए थे. तीनों युवकों में से एक सामने के घर में रहने वाली आशा देवी के गेट पर पहुंचा और कमरे के अंदर से निकल रही शकुंतला पर गोलियां बरसा दीं. शकुंतला के सिर तथा सीने में दो गोलियां लगीं, जिसके बाद वह कमरे के अंदर जाकर गिर गयी. इसी दौरान घर से निकले पड़ोस के युवक सोनू रजक पर भी अपराधियों ने गोली चलायी, जो उसके हाथ में लगी.