मेरे उपर लगे आरोप गलत : आशीष अधिकारी
मेरे उपर लगे आरोप गलत : अाशीष अधिकारी संवाददाता 4 जमशेदपुर . तार कंपनी यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विजलेंस की टीम ने उनसे सिर्फ पारुल डेयरी के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने विजलेंस की टीम को बताया कि मेरी पत्नी द्वारा पारुल डेयरी संचालित किया जाता है. […]
मेरे उपर लगे आरोप गलत : अाशीष अधिकारी संवाददाता 4 जमशेदपुर . तार कंपनी यूनियन के महामंत्री आशीष अधिकारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विजलेंस की टीम ने उनसे सिर्फ पारुल डेयरी के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने विजलेंस की टीम को बताया कि मेरी पत्नी द्वारा पारुल डेयरी संचालित किया जाता है. जहां से कोई भी व्यक्ति गाय का दूध क्रय कर सकता है. उन्होंने कहा कि विजलेंस की टीम को उन्होंने साक्ष्य भी प्रस्तुत कर दिया था. यूनियन का विपक्षी खेमा मेरी छवि को धूमिल करने के लिए बातों को तोड़- मरोड़ कर पेश कर रहा है. कंपनी में त्रिलोक सिंह और रति कुमारी की बहाली में न तो यूनियन का न ही उनका कोई योगदान है. जो बहाली हुई है वह प्रबंध निदेशक के द्वारा कंपनी के बहाली की प्रक्रिया के तहत की गयी है. मेरे ऊपर लगाये गये आरोप गलत एवं निराधार हैं.