कुड़मी सेना की सामूहिक आत्मदाह यात्रा आरंभ
कुड़मी सेना की सामूहिक आत्मदाह यात्रा आरंभ कुड़मी जाति काे फिर से एसटी का मिले दरजा (8 कुड़मी सेना)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर कुड़मियाें काे आदिवासी सूची में शामिल किये जाने की मांग काे लेकर 24 अप्रैल काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जमशेदपुर दाैरा के क्रम में सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार से साेनारी स्थित […]
कुड़मी सेना की सामूहिक आत्मदाह यात्रा आरंभ कुड़मी जाति काे फिर से एसटी का मिले दरजा (8 कुड़मी सेना)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर कुड़मियाें काे आदिवासी सूची में शामिल किये जाने की मांग काे लेकर 24 अप्रैल काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जमशेदपुर दाैरा के क्रम में सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा. इसके लिए शुक्रवार से साेनारी स्थित कार्यालय से आत्मदाह यात्रा अारंभ की गयी. कुड़मी सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम प्रसाद महताे की अध्यक्षता में आयाेजित यात्रा में शामिल लाेग 10 अप्रैल को डोबो और कपाली क्षेत्राें का दौरा-बैठक कर लोगों को आंदोलन से जोड़ेंगे.सेना के आंदोलन से बिरसानगर से प्रणव महतो, कपाली से संतोष महतो, डोबो से तरूण महतो, गालुडीह से निर्मल महतो, धालभूमगढ़ से रतन महतो, बोड़ाम से प्रभास महतो आदि लोग जुड़ चुके हैं. कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महताे ने कहा कि कुड़मियाें काे एसटी का दरजा दिलाने में वे हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं. स्थानीय नीति का कुड़मी सेना ने विराेध किया है. बैठक में बाबु महतो, मृत्युंजय महतो, प्रणव महतो, संतोष महतो, राजेश महतो के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.