स्थानीयता नीति के विरोध में उतरा झामुमो, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, फोटो
स्थानीयता नीति के विराेध में उतरा झामुमाे, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, फोटाे जमशेदपुर. झारखंड सरकार की स्थनीयता नीति का विराेध करते हुए झामुमाे जिला समिति ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास का साकची गाेलचक्कर के पास पुतला फूंका. पुतला दहन के पूर्व आयाेजित सभा काे संबाेधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 1932 […]
स्थानीयता नीति के विराेध में उतरा झामुमाे, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, फोटाे जमशेदपुर. झारखंड सरकार की स्थनीयता नीति का विराेध करते हुए झामुमाे जिला समिति ने शुक्रवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास का साकची गाेलचक्कर के पास पुतला फूंका. पुतला दहन के पूर्व आयाेजित सभा काे संबाेधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि 1932 सर्वे सेटेलमेंट या फिर 1964 काे सर्वे सेटेलमेंट काे आधार बनाकर स्थानीय नीति लागू की जानी चाहिए. रघुवर सरकार की नीति आदिवासी-मूलवासी विराेधी है. झामुमाे इस नीति का विराेध करता है. पूरे राज्य में इसके खिलाफ आंदाेलन जारी रहेगा. पुतला दहन में लालटू महताे, राज लकड़ा, याेगेंद्र कुमार निराला, महावीर मुर्मू, केएन ठाकुर, नसर फिरदाैसी, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल आदि माैजूद थे.