संस्कार भारती ने की सूर्य की आराधना

संस्कार भारती ने की सूर्य की अाराधनाफोटो है संस्कार भारती 1,2जमशेदपुर. संस्कार भारती की ओर से विक्रम संवत नववर्ष पर सुबह के वक्त दोमुहानी नदी में उगते हुए सूर्य की अाराधना की. नववर्ष की मंगल कामना के साथ विश्व शांति तथा वसुधैव कुटुम्बकम का आह्वान किया गया. दोमुहानी के आसपास लोगों के बीच मिठाई बांटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

संस्कार भारती ने की सूर्य की अाराधनाफोटो है संस्कार भारती 1,2जमशेदपुर. संस्कार भारती की ओर से विक्रम संवत नववर्ष पर सुबह के वक्त दोमुहानी नदी में उगते हुए सूर्य की अाराधना की. नववर्ष की मंगल कामना के साथ विश्व शांति तथा वसुधैव कुटुम्बकम का आह्वान किया गया. दोमुहानी के आसपास लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी तथा जनसमुदाय को नववर्ष पंचांग वितरित कर धूमधाम से वर्ष प्रतिपदा मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से शीला कुमारी, हरि मित्तल, श्री खेतान, डीएन पांडेय, नागेश राव, दीपिका बनर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version