कन्वाइ चालकों के दस्तावेज जांच का प्रशासन को अधिकार नहीं

कन्वाइ चालकाें के दस्तावेज जांच का प्रशासन काे अधिकार नहीं आज एसडीआे से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल (फ्लैग) (संवाददाता सम्मेलन का फाेटाे आयेगा)पीएम दाैरे के पहले तय हाे विवाद, वरना आंदाेलन की सारी हदें लांघेंगे : बाबर खान उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर झामुमाे नेता बाबर खान ने कहा है कि प्रशासन की जांच समिति को कन्वाई चालकाें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कन्वाइ चालकाें के दस्तावेज जांच का प्रशासन काे अधिकार नहीं आज एसडीआे से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल (फ्लैग) (संवाददाता सम्मेलन का फाेटाे आयेगा)पीएम दाैरे के पहले तय हाे विवाद, वरना आंदाेलन की सारी हदें लांघेंगे : बाबर खान उपमुख्य संवाददाता 4 जमशेदपुर झामुमाे नेता बाबर खान ने कहा है कि प्रशासन की जांच समिति को कन्वाई चालकाें के दस्तावेज जांच करने का अधिकार नहीं है. शुक्रवार काे कन्वाई चालकों के धरनास्थल पर उन्होंने कहा कि चालकों की हाइकाेर्ट में याचिका पेंडिंग है. हाईकाेर्ट के आदेश के पूर्व प्रशासन द्वारा जांच किया जाना उचित नहीं है. इस मामले में शनिवार काे साढ़े बारह बजे प्रतिनिधिमंडल एसडीआे से उनके कार्यालय में मिलेगा. बाबर खान ने कहा कि प्रशासन यह पता लगाये कि टाटा मोटर्स के अधीन कार्यरत ट्रांसपोर्टराें का पंजीकरण है कि नहीं. किस नियम के तहत एक ट्रेलर में तीन चेचिस गाड़ियाें काे भेजा जाता है. खान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन दाेहरी भूमिका में मजदूराें का शाेषण करवा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि मजदूरी की समस्या का निदान प्रधानमंत्री के शहर आगमन से पूर्व प्रशासन कर ले, अन्यथा आंदोलन की हर सीमा काे वे पार करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में ज्ञान सागर प्रसाद, दिनेश पांडे, हरि शंकर प्रसाद, दुलारे पाल, जुगल प्रसाद, हरभजन सिंह समेत कई चालक माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version