एलन नोबेल ने तनवीर को 15-7, 15-6 से हराया
एलन नोबेल ने तनवीर को 15-7, 15-6 से हराया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को मोहन आहूजा स्टेडियम में सेकेंड इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के तहत मैच कराये गये. इसमें ब्वॉयज सिंगल अंडर 15 में लोयोला स्कूल के एलन नोबेल व दिल्ली पब्लिक स्कूल के तनवीर सिंह के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें दो सेट्स में खेले […]
एलन नोबेल ने तनवीर को 15-7, 15-6 से हराया लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को मोहन आहूजा स्टेडियम में सेकेंड इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट के तहत मैच कराये गये. इसमें ब्वॉयज सिंगल अंडर 15 में लोयोला स्कूल के एलन नोबेल व दिल्ली पब्लिक स्कूल के तनवीर सिंह के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें दो सेट्स में खेले गये मुकाबले में 15-7, 15-6 से एलन नोबेल ने मैच अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट में 25 स्कूलों से लगभग 200 स्टूडेंट्स भाग लेंगे. जिसमें अंडर 10, 13, 15 के लिए प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी.