मनरेगा: छह बीडीओ के वेतन पर लगी रोक हटी

जमशेदपुर: जिले के छह बीडीओ के वेतन निकासी पर लगी रोक को उपायुक्त के आदेश पर हटा लिया गया है. मनरेगा में खराब प्रदर्शन के कारण उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अगस्त माह में जिले के सभी 11 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी थी. प्रदर्शन सुधार के बाद पांच बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 9:45 AM

जमशेदपुर: जिले के छह बीडीओ के वेतन निकासी पर लगी रोक को उपायुक्त के आदेश पर हटा लिया गया है. मनरेगा में खराब प्रदर्शन के कारण उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने अगस्त माह में जिले के सभी 11 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी थी. प्रदर्शन सुधार के बाद पांच बीडीओ के वेतन पर लगी रोक पिछले माह हटा दी गयी थी. जमशेदपुर के दयानंद कारजी, पटमदा के मणिंद्र भगत, घाटशिला के संदीप अनुराग टोप्पो, धालभूमगढ़ के अजय भगत, बहरागोड़ा की जयवंती देवगम एवं मुसाबनी की स्मिता कुमारी के वेतन पर लगी रोक हटा दी गयी है.

रिवाल्विंग फंड से 5 करोड़ मिला. जिले में मनरेगा की योजना को पूरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रिवाल्विंग फंड से 5 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दिये गये हैं. चालू वित्तीय वर्ष में जिले को मनरेगा के लिए 20 करोड़ रुपये मिला था. राशि खत्म होने पर जिला प्रशासन द्वारा रिवाल्विंग फंड से दस करोड़ की मांग की गयी थी.

काम मांगो अभियान लागू करने का निर्देश
मनरेगा आयुक्त अरुण ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मनरेगा में काम मांगो अभियान को जिले में सुनिश्चित करने तथा इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version