मूलवासियों के साथ वश्विासघात : हरमोहन
मूलवासियाें के साथ विश्वासघात : हरमाेहन जमशेदपुर. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के मुख्य संयाेजक हरमाेहन महताे ने झारखंड सरकार की स्थानीयता नीति काे मूलवासियाें के खिलाफ विश्वासघात बताया है. उन्हाेंने कहा कि राज्य के 60 प्रतिशत मूलवासियाें का अधिकार छीन कर बाहरी लाेगाें काे स्थानीय निवासी चिह्नित करना मूलवासियाें के साथ धाेखा है. झारखंड मूलवासी […]
मूलवासियाें के साथ विश्वासघात : हरमाेहन जमशेदपुर. झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के मुख्य संयाेजक हरमाेहन महताे ने झारखंड सरकार की स्थानीयता नीति काे मूलवासियाें के खिलाफ विश्वासघात बताया है. उन्हाेंने कहा कि राज्य के 60 प्रतिशत मूलवासियाें का अधिकार छीन कर बाहरी लाेगाें काे स्थानीय निवासी चिह्नित करना मूलवासियाें के साथ धाेखा है. झारखंड मूलवासी मांग करता है कि 1932 एवं 1964 के खतियान के आधार पर ही स्थानीयता नीति तय हाे, अन्यथा 24 अप्रैल काे पीएम के जमशेदपुर दाैरे का मंच विराेध करेगा. राज्यपाल इस मामले में सरकार काे फिर से विचार का आदेश दें.