बागबेड़ा : गिरफ्तारी की मांग पर एसएसपी से मिले, हैरी 1
बागबेड़ा : गिरफ्तारी की मांग पर एसएसपी से मिले, हैरी 1 जमशेदपुर. बागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला और कार्रवाई की मांग की. मृतका की मां-पिता और बस्ती के लोगों […]
बागबेड़ा : गिरफ्तारी की मांग पर एसएसपी से मिले, हैरी 1 जमशेदपुर. बागबेड़ा नया बस्ती में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिला और कार्रवाई की मांग की. मृतका की मां-पिता और बस्ती के लोगों ने कहा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. ———–चोरी मामले में परिषद ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन (मनमोहन 6)जमशेदपुर. बागबेड़ा में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर जन कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसएसपी से मिला. ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि 3 अप्रैल को बढ़ी चोरी की घटनाओं को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी थी. गोष्ठी में लिये गये निर्णय को अविलंब लागू करने की मांग की गयी. ज्ञापन में बागबेड़ा थाना चौक पर शाम में ट्रैफिक की समस्या, जुगसलाई रेलवे फाटक पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था तथा गुजरात की तर्ज पर ट्रैफिक ब्रिज का गठन करने आदि मांगों काे भी रखा गया.