शेन में बच्चों ने तैराकी कर दूर भगायी गरमी
शेन में बच्चों ने तैराकी कर दूर भगायी गरमी फोटो शेन नाम से है जमशेदपुर. मानगो स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल में गरमी को लेकर स्कूली बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल में खास तौर पर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौनिहालों को पहले स्वीमिंग के टिप्स दिये गये. इसके बाद उन्हें स्वीमिंग के […]
शेन में बच्चों ने तैराकी कर दूर भगायी गरमी फोटो शेन नाम से है जमशेदपुर. मानगो स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल में गरमी को लेकर स्कूली बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल में खास तौर पर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नौनिहालों को पहले स्वीमिंग के टिप्स दिये गये. इसके बाद उन्हें स्वीमिंग के महत्वों के बारे में बताया गया. इस दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये थे. बच्चों ने स्कूल में ही तैराकी का पूरा आनंद लिया.