जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग

जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग लोयोला कोल्स ने 19 रन से जीता मैच लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को शहर के आर्मरी मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में लोयोला कोल्स ने 19 रनों से मैच जीत लिया. यह मुकाबला लोयोला कोल्स व एआर11 के बीच खेला गया था. जिसमें टॉस जीतकर एआर11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग लोयोला कोल्स ने 19 रन से जीता मैच लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शुक्रवार को शहर के आर्मरी मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में लोयोला कोल्स ने 19 रनों से मैच जीत लिया. यह मुकाबला लोयोला कोल्स व एआर11 के बीच खेला गया था. जिसमें टॉस जीतकर एआर11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लोयोला की टीम ने 35.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें रौनक सिंह ने 8 चौके लगाकर 55 रन बनाए, 6 चौकों की मदद से जसराज सिंह 32 रन बनाए. वहीं अच्छी गेंदबाजी करते हुए हरजिंदर पाल सिंह ने 36 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं परवेट ने भी 29 रन देकर 3 विकेट झटके और दीपक ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके. रनों का पीछा करने उतरी एआर11 टीम के खिलाड़ी 40.2 ओवरों में 156 बनाकर ऑलआउट हो गये. टीम की ओर से सागर ने 7 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए व राजीव ने 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रौनक ने 10 रन देकर 5 विकेट झटके.

Next Article

Exit mobile version