डिमना लेक में हाइस्पीड बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत (मनमोहन-8)

डिमना लेक में हाइस्पीड बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत (मनमोहन-8)-दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट, नशा में होने की वजह से हुई दुर्घटना : पुलिस वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरडिमना लेक में हाइस्पीड बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में बाइक चला रहे छायानगर निवासी सोना लोहार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

डिमना लेक में हाइस्पीड बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत (मनमोहन-8)-दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट, नशा में होने की वजह से हुई दुर्घटना : पुलिस वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरडिमना लेक में हाइस्पीड बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में बाइक चला रहे छायानगर निवासी सोना लोहार की मौत हो गयी वहीं रमन महानंद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद घायल दोनों को जरमा से एमजीएम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोना लाेहार को मृत घोषित कर दिया. घटना दिन शुक्रवार को दिन के पौने तीन बजे की है. सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के एक घंटे के बाद सोना लाेहार के परिजनों को जानकारी हुई. मृतक डिमना रोड स्थित ग्रीन इंडियन गैस गोदाम में काम करता था. ——–बाइक से घर लौट रहे थे दोनोंघायल रमन महानंद ने बताया कि दोनों यामहा एफजेड बाइक से डिमना लेक घूमने गये थे. डिमना लेक की ऊंचाई से नीचे उतर रहे थे. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. काली मंदिर के पास बाइक चला रहे सोना लोहार ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया. बाइक पहले डिवाइडर पर चढ़ी फिर पेड़ से जा टकरायी. बोड़ाम पुलिस के मुताबिक दोनों युवक नशे में थे, जिसके कारण दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version