पीएम के आगमन की तैयारी, कार्यक्रम अभी तय नहीं(फोटो रिषी 5, 6)-पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव ने कार्यक्रम स्थल जेआरडी का किया निरीक्षण (फ्लैग)-अधिकारियों के साथ की बैठक लौहनगरी में ग्राम उदय- भारत उदय अभियान का समापन करेंगे मोदी-दोपहर में जमशेदपुर का कार्यक्रम होने की संभावनावरीय संवाददाता4जमशेदपुरकेंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 से पूरे देश में शुरू होने वाले ग्राम उदय-भारत उदय अभियान का समापन करेंगे. यह अभियान डॉ भीम राम अांबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मऊ से शुरू होगा अौर 24 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जमशेदपुर में होगा. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने जमशेदपुर पहुंची अपर सचिव ने तैयारियों पर संतोष जताया. कहा कि कार्यक्रम बहुत वृहत होगा, जिसमें देश भर के तीन हजार पंचायत डेलिगेट्स शामिल होंगे. 24 अप्रैल को पंचायत को मिला था अधिकारअपर सचिव ने कहा कि 24 अप्रैल 1993 को संविधान के संशोधन में पंचायत को संवैधानिक अधिकार मिले थे. इस साल 14 अप्रैल (डॉ अांबेडकर जयंती) से 24 अप्रैल (राष्ट्रीय पंचायत दिवस ) तक होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत मऊ से होगी. 14 से 16 अप्रैल तक देश के सभी पंचायतों में पंचायत दिवस, 16 से 20 अप्रैल तक ग्राम किसान सभा अौर 20 से 24 तक विशेष ग्राम सभा होगी. अभियान का जमशेदपुर में प्रधानमंत्री समापन करेंगे. वर्तमान में पड़ रही भीषण गरमी को देखते हुए 24 अप्रैल को तापमान काफी ज्यादा होने अौर मैदान में विशेष व्यवस्था के मुद्दे पर अपर सचिव ने कहा कि यह व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेवारी है. कार्यक्रम को लेकर क्या तैयारी है यह देखने के लिए वह जमशेदपुर आयीं हैं. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कितने समय का होगा इस मुद्दे पर अपर सचिव ने कहा कि कार्यक्रम अभी मिला नहीं है, लेकिन ज्यादा संभावना दोपहर में होने की है. ————अपर सचिव ने मैदान का किया निरीक्षण, बॉक्सिंग सेंटर गेट से इंट्री करेंगे मोदी पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ जेआरडी स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. मैदान में मंच कहां बनेगा, पीएम किधर से इंट्री करेंगे इसकी जानकारी ली. उपायुक्त ने उन्हें बताया कि पीएम को बॉक्सिंग सेंटर गेट से इंट्री कराया जायेगा अौर गेट से अंदर आते ही मंच होगा. अपर सचिव ने मैदान का पूरी डिटेल प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली एसपीजी को अवगत कराने को कहा है. उन्होंने एसपी के बारे में भी पूछा जिस पर उपायुक्त ने आवश्यकता पड़ने पर बुला लेने की बात कही. मैदान का निरीक्षण करने के बाद अपर सचिव ने जेआरडी परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की अौर मैदान अौर कार्यक्रम की तैयारी तथा देश भर से आने वाले डेलिगेट अौर ठहरने वालों की तैयारी के बारे में जानकारी ली. बैठक में उपायुक्त के अलावा डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के हेड रितुराज, हेड स्पोटर्स चार्ल्स ब्रोमियो समेत अन्य अधिकारी थे. मैदान का निरीक्षण अौर बैठक के बाद अपर सचिव ने मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम का भी मुआयना किया. जेआरडी में तैयारी शुरू, फोर्स तैनातप्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण समेत अन्य तैयारी जिला प्रशासन ने शुक्रवार से शुरू कर दी है. उपायुक्त ने अपर सचिव को इसकी जानकारी दी. साथ ही मैदान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से फोर्स तैनात कर दिया गया है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पीएम के आगमन की तैयारी, कार्यक्रम अभी तय नहीं
Advertisement
पीएम के आगमन की तैयारी, कार्यक्रम अभी तय नहीं(फोटो रिषी 5, 6)-पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव ने कार्यक्रम स्थल जेआरडी का किया निरीक्षण (फ्लैग)-अधिकारियों के साथ की बैठक लौहनगरी में ग्राम उदय- भारत उदय अभियान का समापन करेंगे मोदी-दोपहर में जमशेदपुर का कार्यक्रम होने की संभावनावरीय संवाददाता4जमशेदपुरकेंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement