मानगो में चापाकल मरम्मत के लिए तीन दल गठित
मानगो में चापाकल मरम्मत के लिए तीन दल गठितजमशेदपुर. मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में चापाकल मरम्मत के लिए अक्षेस प्रशासन ने तीन दल गठित किया है. तीनों दल में मिस्त्री के साथ मॉनिटरिंग के लिए एक पदाधिकारी को लगाया गया है. वार्ड संख्या 8,9 व 10 में पाइप, जरूरी उपकरण के साथ टीम को लैस […]
मानगो में चापाकल मरम्मत के लिए तीन दल गठितजमशेदपुर. मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में चापाकल मरम्मत के लिए अक्षेस प्रशासन ने तीन दल गठित किया है. तीनों दल में मिस्त्री के साथ मॉनिटरिंग के लिए एक पदाधिकारी को लगाया गया है. वार्ड संख्या 8,9 व 10 में पाइप, जरूरी उपकरण के साथ टीम को लैस किया गया है, जो चापाकल बंद होने की सूचना पर यह दल पहुंचकर चापाकल की मरम्मत शुरू किया है. यह जानकारी मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने दी.