शिवसैनिकों ने निकाली बाइक रैली
शिवसैनिकों ने निकाली बाइक रैली जमशेदपुर. हिंदू नवर्ष पर शिव सेना ने मानगो चौक से बाइक रैली निकाली. जो मानगो चौक से डिमना रोड होते हुए डिमना चौक तक गयी और वापस में साकची एमजीएम अस्पताल के पास आकर समाप्त हुई. इस दौरान लड्डू वितरण भी किया गया. रैली में शिवसेना प्रमुख राजेश सरकार, संतोष […]
शिवसैनिकों ने निकाली बाइक रैली जमशेदपुर. हिंदू नवर्ष पर शिव सेना ने मानगो चौक से बाइक रैली निकाली. जो मानगो चौक से डिमना रोड होते हुए डिमना चौक तक गयी और वापस में साकची एमजीएम अस्पताल के पास आकर समाप्त हुई. इस दौरान लड्डू वितरण भी किया गया. रैली में शिवसेना प्रमुख राजेश सरकार, संतोष तिवारी, राजकुमार, ललित शर्मा, प्रभात कुमार, अभय आदि मौजूद थे.