पंचायत का सिवरेज सिस्टम फेल

मध्य बागबेड़ा पंचायत की आबादी छह हजार के करीब है. इसमें 13 वार्ड हैं. सभी वार्ड के सिवरेज सिस्टम एक दूसरे से जुडे़ हुए हैं. पूरे पंचायत का सिवरेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है, जिसके कारण घरों का दूषित जल व मलमूत्र सड़क पर बहने लगता है. गंदगी की वजह से यहां मच्छरों का प्रकोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

मध्य बागबेड़ा पंचायत की आबादी छह हजार के करीब है. इसमें 13 वार्ड हैं. सभी वार्ड के सिवरेज सिस्टम एक दूसरे से जुडे़ हुए हैं.

पूरे पंचायत का सिवरेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है, जिसके कारण घरों का दूषित जल व मलमूत्र सड़क पर बहने लगता है. गंदगी की वजह से यहां मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.पंचायत में पेयजल की भी समस्या है. एक्का-दुक्का चापाकल ही चालू हालत में हैं जहां पेयजल के लिए लंबी कतार लगती है. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत वर्तमान में कॉलोनी में कनेक्शन देने का काम चल रहा है. अभी तक 300 से ज्यादा लोगों ने इसका कनेक्शन ले लिया है. इस योजना से हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत रहने वाले लोगों को कनेक्शन से पानी दिया जायेगा. इसी पंचायत की बस्ती वाले क्षेत्र रामनगर व गांधीनगर के 700 घरों की तीन हजार आबादी को पानी नहीं मिल सकेगा. बस्तीवासी जलापूर्ति हेतु कनेक्शन देने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version