न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सेंट्रल पूल से पौने दो सौ मेगावाट बिजली खरीदेगा झारखंड, लोड शेडिंग से स्थायी मुक्ति मिलेगी. वर्तमान में कोल्हान में डिमांड से कम 50- 55 मेगावाट बिजली मिलती है. (अपनी रिपोर्ट)2. जमशेदपुर, घाटशिला, मुसाबनी व चाईबासा में आरएपीडीअारपी से बिजली सुदृढ़ीकरण पर 279.52 करोड़ खर्च होंगे, गुड़गांव की एजेंसी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सेंट्रल पूल से पौने दो सौ मेगावाट बिजली खरीदेगा झारखंड, लोड शेडिंग से स्थायी मुक्ति मिलेगी. वर्तमान में कोल्हान में डिमांड से कम 50- 55 मेगावाट बिजली मिलती है. (अपनी रिपोर्ट)2. जमशेदपुर, घाटशिला, मुसाबनी व चाईबासा में आरएपीडीअारपी से बिजली सुदृढ़ीकरण पर 279.52 करोड़ खर्च होंगे, गुड़गांव की एजेंसी को दिया गया काम. (एक्सक्यूसिव)3. मानगो जल संकट वाले अलग-अलग बस्ती में 17 जगहों पर सिनटैक्स की टंकी लगेगी, तीन दिनों में शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू करेगा मानगो अक्षेस4. मानगो में दो टैंकर से जलापूर्ति शुरू5. मानगो में चापाकल मरम्मत के लिए तीन दल गठित6. पोटका के चार टोला में पानी के लिए तीन किलोमीटर दूर पहाड़ से नीचे जाना-आना पड़ता है, डीसी से शिकायत, नया चापाकल लगाने की मांग7. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम : बहरागोड़ा प्रखंड में फरवरी अौर मार्च का अबतक नहीं मिला नमक.8. जमशेदपुर अक्षेस : साकची अौर बिष्टुपुर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, बिना टेंडर फाइनल हुए बढ़े हुए दर से हो रही वसूली.

Next Article

Exit mobile version