कदमा : नौकरी-लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला को लोगों ने पकड़ा, हैरी 15-17 (संपादित)
कदमा : नौकरी-लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला को लोगों ने पकड़ा, हैरी 15-17 (संपादित)जमशेदपुर. कदमा फार्म एरिया स्टाफ र्क्वाटर निवासियों को नौकरी व लोन दिलवाने के नाम पर भालूबासा की महिला सरोज महानंद ने तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. फरार महिला को शुक्रवार रात लोगों ने कदमा में पकड़ा और पुलिस […]
कदमा : नौकरी-लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला को लोगों ने पकड़ा, हैरी 15-17 (संपादित)जमशेदपुर. कदमा फार्म एरिया स्टाफ र्क्वाटर निवासियों को नौकरी व लोन दिलवाने के नाम पर भालूबासा की महिला सरोज महानंद ने तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. फरार महिला को शुक्रवार रात लोगों ने कदमा में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक दो वर्ष पूर्व सरोज नाम की महिला 39 लोगों से नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गयी थी. मुुखी समाज की ओर से चेतन मुखी ने कदमा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.