सप्लायर के कारण पूरा नहीं हो रहा ऑर्डर : बोरवंकर

क्वालिटी के मामले में समझौता नहीं करेगी कंपनी कंपनी का भविष्य उज्जवल, हर माह 10,000 गाड़ियां बनाने का है अॉर्डर जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर ने कहा कि टाटा मोटर्स कंपनी का भविष्य उज्जवल है. हमारे पास हर माह 10,000 वाहन बनाने का आर्डर है. लेकिन हाल के दिनों में कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 9:35 AM
क्वालिटी के मामले में समझौता नहीं करेगी कंपनी
कंपनी का भविष्य उज्जवल, हर माह 10,000 गाड़ियां बनाने का है अॉर्डर
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर ने कहा कि टाटा मोटर्स कंपनी का भविष्य उज्जवल है. हमारे पास हर माह 10,000 वाहन बनाने का आर्डर है. लेकिन हाल के दिनों में कंपनी उत्पादन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना कर रही है. हमारे सप्लायर अच्छे सामानों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.
सामानों की क्वालिटी उच्चतर मानदंड के अनुरूप नहीं है. इस कारण हम अॉर्डर रहने पर भी गाड़ियों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. कई सप्लायर बीच में ही आपूर्ति करना छोड़ दे रहे हैं. इसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा है.
इनसे उबरने का प्रयास कंपनी कर रही है. लक्ष्मीनगर स्थित मध्य एवं उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के क्रम में एसबी बोरवंकर ने उक्त बातें कही. बोरवंकर ने कहा कि क्वालिटी के मामले में कंपनी किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. क्वालिटी की लगातार जांच हो रही है. इसके लिए कंपनी में कई टीमें काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स सही समय व उचित मूल्य पर मिले तो गुणवत्ता बरकरार रखने में सहयोग मिलेगा.
एबी लाल के नेतृत्व में बेहतर काम. श्री बोरवंकर ने प्लांट हेड एबी लाल के नेतृत्व में जमशेदपुर की टीम के प्रदर्शन को बेहतर बताया. कहा कि वर्तमान में हमारे पास प्रति माह 10,000 गाड़ियां बनाने का अॉर्डर हैं, लेकिन हम वर्तमान में हर माह 9,700 वाहन बना रहे हैं.
मुश्किल नहीं लक्ष्य पाना : एबी लाल. टाटा माेटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहा कि जब 9,700 वाहन बन रहे हैं, तो 10 हजार का आंकड़ा भी पार कर सकता है. हम पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version