जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने शनिवार को यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री को मांग पत्र सौंप कर कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग की. मांग पत्र पर 52 कमेटी मेंबरों के हस्ताक्षर हैं. पत्र में कमेटी मेंबरों ने कहा है कि आम मजदूर की भावना और कमेटी मेंबरों का विचार रखने की उपयुक्त जगह कमेटी मीटिंग है. ग्रेड रिवीजन से पूर्व कमेटी मीटिंग रखी जाये. ताकि सभी मेंबर अपने विचारों को रख सकेंगे.
मकसद एक, तैयारी का तरीका अलग- अलग : यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री गुट द्वारा ग्रेड रिवीजन की तैयारी को लेकर तरीका अलग- अलग अपनाया जा रहा है. अध्यक्ष खेमे के सदस्य ग्रेड रिवीजन के पहले कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं महामंत्री खेमा कमेटी मीटिंग के पहले ग्रेड रिवीजन को लेकर सेमिनार आयोजित करना चाहता है. महामंत्री का कहना है कि सेमिनार के बाद कमेटी मीटिंग बुला कमेटी मेंबरों की राय से चार्टर ऑफ डिमांड तैयार कर प्रबंधन को सौंपा जायेगा.