पोल गाड़ना भी शुरू नहीं
जमशेदपुर : मानगो के बालीगुमा इलाके में बन रहे पावर ग्रिड का शनिवार को मंत्री सरयू राय ने दौरा किया. कार्यस्थल पर उन्होंने पाया कि पावर ग्रिड काॅरपोरेशन का काम चल रहा है तथा दिसंबर के डेडलाइन के पहले अगस्त तक काम पूरा होने की बात कही जा रही है. लेकिन कई कार्यों की गति […]
जमशेदपुर : मानगो के बालीगुमा इलाके में बन रहे पावर ग्रिड का शनिवार को मंत्री सरयू राय ने दौरा किया. कार्यस्थल पर उन्होंने पाया कि पावर ग्रिड काॅरपोरेशन का काम चल रहा है तथा दिसंबर के डेडलाइन के पहले अगस्त तक काम पूरा होने की बात कही जा रही है.
लेकिन कई कार्यों की गति काफी धीमी है. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा कार्य धीमा होने का कारण जानना चाहा. उनके साथ निरीक्षण के दौरान पहुंचे बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कार्यस्थल तक ट्रांसफॉर्मर लाने में पहुंच पथ का न होना एक कारण बताया. इसके अलावा भी कई पहुंच पथ नहीं होने की वजह से भी कार्य की रफ्तार धीमी होने की बात कही. इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि उपायुक्त से वार्ता कर जल्द इसका समाधान निकाला जायेगा.
निरीक्षण के क्रम में श्री राय ने पाया कि मानगो ट्रांसपोर्टनगर को चांडिल से गोलमुरी लाइन से जोड़ने के लिए जो पोल लगाया जाना है, उसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड तैयार होने से पूर्व ये कार्य पूरे हो जाने चाहिए.
उन्होंने तत्काल जीएम को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा. ताकि अगर पावर ग्रिड काॅरपोरेशन अगर पावर ग्रिड बना देता है तो लोगों को बिजली मिलने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने पदाधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा ताकि समय पर योजना का काम पूरा हो सके.