आज से 6 घंटे बिजली रहेगी गुल
मानगो सबस्टेशन. अधिक लोड के कारण गहराया बिजली संकट जमशेदपुर : भीषण गरमी में शहर में हो रही लगातार बिजली कटौती लोगों को रुला रही है. मानगो सब स्टेशन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में रविवार से बिजली विभाग ने साढ़े चार घंटे से लेकर छह घंटे की अधिकृत कटौती की घोषणा की है. यह कटौती […]
मानगो सबस्टेशन. अधिक लोड के कारण गहराया बिजली संकट
जमशेदपुर : भीषण गरमी में शहर में हो रही लगातार बिजली कटौती लोगों को रुला रही है. मानगो सब स्टेशन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में रविवार से बिजली विभाग ने साढ़े चार घंटे से लेकर छह घंटे की अधिकृत कटौती की घोषणा की है. यह कटौती 24 घंटे में डेढ़-डेढ़ घंटे कर चार बार की जायेगी. यह कटौती उस स्थिति में है जब मानगो सब स्टेशन में फूल लोड बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति कम होने की स्थिति में कटौती की अवधि बढ़ सकती है.
यह लोड शेडिंग लगातार जून तक संभावित है. कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ कुमार शर्मा के अनुसार इस सब स्टेशन पर हमारे पास सबसे अधिक लोड है, जबकि अन्य सब स्टेशन पर लोड कम है. इसलिए क्षेत्रवार बारी-बारी से बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है. उपभोक्ता कटौती की जानकारी सब स्टेशन के नंबर 7091264765 पर भी ले सकते हैं.
बढ़ सकता है संकट
गरमी के कारण बिजली की खपत ज्यादा हो रही है. इसके कारण मानगो क्षेत्र में बिजली की कटौती की जा रही है. आने वाले समय में अगर और कम बिजली मिलती है, तो और कटौती की जा सकती है.
सिद्धार्थ कुमार शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता जमशेदपुरक्षेत्रवार कटौती का समय
जवाहरनगर रोड नं 1 से 13, आजादनगर रोड नं 1 से 10 (आजादनगर फीडर) : शाम 5.30 से 7.00, रात 10.00 से 11.30, सुबह 4.00 से 5.30, दोपहर 11.30 से 1.00 बजे
संकोसाई रोड नं 5, जनता पथ, कालिकानगर, उलीडीह, मानगो बाजार (डिमना-2 फीडर) : शाम 7.00 से 8.30, दोपहर 11.30 से 1.00, सुबह 7.00 से 8.30, दोपहर 2.30 से 4.00 बजे
नारगा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र (आरइ फीडर) : शाम 7.00 से 8.30, रात 11.30 से 1.00, सुबह 5.30 से 7.00, दोपहर 1.00 से 2.30 बजे
संकोसाई रोड नं 1 से 5, खड़िया बस्ती, मूनसिटी (डिमना-1 फीडर) : शाम 8.30 से 10.00, रात 1.00 से 2.30, सुबह 8.30 से 10.00, शाम 4.00 से 5.30
सुभाष कॉलोनी, कृष्णानगर, लक्ष्मीनगर, बालीगुमा (बालीगुमा/आस्था फीडर) : शाम 8.30 से 10.00, रात 2.30 से 4.00, सुबह 10.00 से 11.30 बजे
हिल व्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी, एमजीएम, आशियाना इन्क्लेव, आनंद बिहार कॉलोनी (एमजीएम फीडर) : रात 10.00 से 11.30, रात 2.30 से 4.00, सुबह 10.00 से 11.30 बजे