नये सत्र के बजट पर लगेगी मुहर

मगध विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक रविवार को राजगीर में होगी. खास यह है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति इसकी अध्यक्षता करेंगे. बैठक में पूर्व की हुई बैठकों पर चर्चा की जायेगी, उसकी संपुष्टि की जायेगी. बोधगया : राजगीर स्थित कन्वेंशन हॉल में रविवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सीनेट की बैठक होगी. अध्यक्षता गवर्नर सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:15 AM
मगध विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक रविवार को राजगीर में होगी. खास यह है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति इसकी अध्यक्षता करेंगे. बैठक में पूर्व की हुई बैठकों पर चर्चा की जायेगी, उसकी संपुष्टि की जायेगी.
बोधगया : राजगीर स्थित कन्वेंशन हॉल में रविवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सीनेट की बैठक होगी. अध्यक्षता गवर्नर सह कुलाधिपति रामनाथ गोविंद करेंगे. सीनेट की बैठक की अध्यक्षता संभवत: पहली बार गवर्नर करेंगे. बैठक में विगत 30 मार्च को एमयू में हुई फाइनेंस (वित्त) कमेटी व बिल्डिंग (भवन) कमेटी, 31 मार्च को संबद्धन समिति, एक अप्रैल को एकेडमिक कांउसिल (विद्वत परिषद) व दो अप्रैल को गया शहर स्थित कुलपति आवास पर हुई सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की जायेगी. साथ ही, नये सत्र 2016-17 के लिए बनाये गये बजट पर भी मुहर लगेगी. इस दौरान सीनेट सदस्य सवाल-जवाब भी कर सकेंगे.
एमयू के सूचना व संपर्क पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीनेट की बैठक को लेकर हर प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.बैठक को सफल बनाने के लिए एमयू के कई अधिकारी राजगीर में कैंप कर रहे हैं. सीनेट की बैठक 11 बजे से शुरू हो जायेगी. इस बैठक में एमयू के कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक, प्रतिकुलपति प्रो (डॉ) कृतेश्वर प्रसाद, रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव, अन्य वरीय अधिकारी व सीनेट के सदस्य शामिल होंगे.
सूचना व संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि गवर्नर हाउस के निर्देश के अनुसार, सीनेट की बैठक के दौरान मीडिया से जुड़े लोगों को सिर्फ फोटोग्राफी करने के लिए अंदर प्रवेश की अनुमति रहेगी. फोटोग्राफी के बाद मीडिया से जुड़े लोग कन्वेंशन हॉल से बाहर आ जायेंगे और बैठक समाप्त होने के बाद उन्हें बैठक से संंबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version