टीजीएसकर्मी की हत्या
गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के चामारु पंचायत अंगर्तत रांगामाटिया गांव में शनिवार की रात घरेलू झगड़े में पूर्व टीजीसीएसकर्मी रजनी लोहार (45) की हत्या कर दी गयी. घटना स्थल पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया तथा हत्या के आरोप में मृतक के बड़े भाई […]
गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के चामारु पंचायत अंगर्तत रांगामाटिया गांव में शनिवार की रात घरेलू झगड़े में पूर्व टीजीसीएसकर्मी रजनी लोहार (45) की हत्या कर दी गयी. घटना स्थल पर पहुंची सरायकेला थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया तथा हत्या के आरोप में मृतक के बड़े भाई भोला लोहार व तोगलो लोहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस कांड में शामिल तोगलो लोहार की पत्नी आल्ता देवी (मृतक की भाभी) घटना के बाद फरार हो गयी. रजनी लोहार ने दो वर्ष पूर्व नौकरी छोड़ी थी. उसकी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
भाई-भतीजे के झगड़े में समझाने गया था : मृतक की पुत्री मणी लोहार ने बताया कि सभी के घर का एक ही आंगन है. शनिवार की संध्या करीब सात बजे उसके दोनों बड़े पापा (भोला लोहार व तोगलो लोहार) शराब पीकर घर आये. उसके बाद भोला व उसका पुत्र साधु आपस में झगड़ा करने लगे. इस दौरान मेरे पापा (रजनी) उन्हें समझाने के लिए गये. दोनों उनसे लड़ने लगे. तभी तोगलो लोहार पीछे से आकर मेरे पापा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घर को लेकर चल रहा था विवाद
विवाहित पुत्री मणी लोहार ने बताया कि छोटे चाचा के दो कमरे उसके पिता (रजनी) ने खरीदे थे. चाचा नहीं हैं, तो दोनों बड़े पापा अक्सर उक्त कमरा वापस करने को लेकर पापा पर दबाव बनाते थे. इसको लेकर अक्सर उनके बीच बकझक होती रहती थी. हालांकि हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.