6 से 12 साल के मासूम दे रहे घटना को अंजाम, बच्चों को मोहरा बना रहे बाइक चाेर
जमशेदपुर: शहर में दिनों-दिन बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं में छोटे-छोटे बच्चों का हाथ होने की बात सामने आयी है. गिरोह का सरगना 6 से 12 साल के मासूम दिखने वाले बच्चों को मोहरा बनाकर चोरी की घटनाआें को अंजाम दे रहा है. कुछ दिनों पहले ऐसे कुछ बच्चों काे बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक […]
जमशेदपुर: शहर में दिनों-दिन बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं में छोटे-छोटे बच्चों का हाथ होने की बात सामने आयी है. गिरोह का सरगना 6 से 12 साल के मासूम दिखने वाले बच्चों को मोहरा बनाकर चोरी की घटनाआें को अंजाम दे रहा है. कुछ दिनों पहले ऐसे कुछ बच्चों काे बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था. बच्चों ने चोरी की बात भी स्वीकारी थी. शातिर चोर बच्चों से बाइक चोरी कर कुछ दूर तक पैदल ठेलते हुए अपने पास मंगवाता है. फिर बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाता है. बाइक के इर्द-गिर्द कम उम्र के बच्चों को देखकर कोई शक भी नहीं करता है. बच्चों की मासूम शक्ल का गिरोह सरगना बखूगी फायदा उठा रहे हैं.
घटना 1 – 19 फरवरी को जुबिली पार्क से बाइक चोरी हुई. पुलिस ने मामले में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी के 6 वर्ष के बच्चे को पकड़ा था. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी जब्त की. बाइक बरामद होने पर बाइक मालिक द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के बयान पर कई लोगों को पकड़ा था.
घटना 2 – परसुडीह के करनडीह चौक पर कीताडीह निवासी विश्वनाथ गोप की बाइक चोरी हो गयी थी. बाइक को ठेलकर ले जाते हुए एक किशोर को करनडीह बिजली विभाग के पास पकड़ा गया था. बाद में उसे परसुडीह थाना ले जाया गया.