9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी खत्म होगी : सरफराज

जमशेदपुर: संगठन में सबको साथ लेकर चलूंगा, गुटबाजी खत्म हो इसके लिए काम करूंगा. उक्त बातें रविवार को शहर पहुंचे पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के प्रभारी डॉ सरफराज अहमद ने परिसदन में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछली सरकार के मसौदे में आंशिक फेरबदल कर जल्दबाजी में स्थानीयता नीति को लागू […]

जमशेदपुर: संगठन में सबको साथ लेकर चलूंगा, गुटबाजी खत्म हो इसके लिए काम करूंगा. उक्त बातें रविवार को शहर पहुंचे पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के प्रभारी डॉ सरफराज अहमद ने परिसदन में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछली सरकार के मसौदे में आंशिक फेरबदल कर जल्दबाजी में स्थानीयता नीति को लागू कर दिया. जबकि तय हुआ था कि सर्वदलीय बैठक की जायेगी और बुद्धिजीवी व समाज के हर वर्ग के लोगों से राय ली जायेगी, पर इसकी उपेक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जिला गृह होने के बावजूद यहां 15 सालों में एनएच हाइवे नही. बन पाया है.
अब प्रखंडों में होगी सरकार के कामकाज की समीक्षा : सरफराज
डॉ सफराज अहमद ने कहा कि वे अगले दौरे में जब आयेंगे, तो वे जिला मुख्यालय में नहीं बल्कि प्रखंडों में जायेंगे. इधर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय खां ने शहर की नगर कमेटी के साथ ग्रामीण, प्रखंड व जिला कमेटी का एक प्रस्ताव जिला प्रभारी डॉ सरफराज अहमद को दिया.
ये मौजूद थे : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, अशोक चौधरी, एसआरए रिजवी छब्बन, रामाश्रय प्रसाद, आनंद बिहारी दुबे, अमरजीतनाथ मिश्रा, संजय सिंह आजाद, अपर्णा गुहा, आनंदमय पात्रो, अवधेश सिंह, सूर्या राव, बबलू झा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें