स्थानीयता नीति में वोट की राजनीति

जमशेदपुर: करनडीह स्थित आदिवासी भवन में झारखंड पीपुल्स पार्टी का कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंडियों को समाप्त करना चाहती है. सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति यहां के आदिवासी-मूलवासियों का हक मारने और बाहरी लोगों को प्रश्रय देने के उद्देश्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:33 AM
जमशेदपुर: करनडीह स्थित आदिवासी भवन में झारखंड पीपुल्स पार्टी का कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंडियों को समाप्त करना चाहती है. सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति यहां के आदिवासी-मूलवासियों का हक मारने और बाहरी लोगों को प्रश्रय देने के उद्देश्य से बनायी गयी है. यह नीति वोट की राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि इस नीति को न तो जेपीपी न ही राज्य की जनता स्वीकार करेगी. इसलिए इसे अविलंब वापस लिया जाये. अन्यथा जेपीपी आंदोलन करने को बाध्य होगी.

विशिष्ट अतिथि दिलबहादुर ने कहा कि झारखंडियों का राजनैतिक अस्तित्व बचाने के लिए युवाओं और छात्रों को आगे आना होगा. सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पारित किये गये.
ये प्रस्ताव पारित हुए : सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति का जेपीपी विरोध करती है.अंतिम सर्वे सेटलमेंट को ही स्थानीयता का आधार बनाया जाये.झारखंड में पूर्ण शराब बंदी लागू हो.
सम्मेलन में जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल, शंकर मुंडा, सुनील कुमार प्रसाद, मंगल करूआ, आसित गोप, राजू बेसरा, दिनेश कर्मकार, कांग्रेस महतो, रामलाल माहली, सलमा मुर्मू, संजय कुमार शर्मा, संतोष करूआ, अनूप कुमार बेहरा, नारायण खंडेलवाल, राजेश सरदार, कालीपद सरदार, आतिश शर्मा, शांति गोप, टुसू देवी, सालगे मुर्मू, रिनू मुखी, रानी पूरती, आशा करूआ समेत में कोल्हान क्षेत्र से कार्यकर्ता पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version