पीएम का आगमन: मंत्रियों, अधिकारियों के लिए 34 सुइट बुक, डेलिगेट्स के लिए 751 एसी कमरे

जमशेदपुर: राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रशासन को 751 एयर कंडिशन कमरे तथा 34 सुइट उपलब्ध होने की सूची मिल गयी है. जिला प्रशासन द्वारा होटल, क्लब, भवन संचालकों को कमरे अौर सुइट बुक करने का रेट के साथ पत्र भेज दिया गया है. इसमें से 561 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:14 AM
जमशेदपुर: राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रशासन को 751 एयर कंडिशन कमरे तथा 34 सुइट उपलब्ध होने की सूची मिल गयी है. जिला प्रशासन द्वारा होटल, क्लब, भवन संचालकों को कमरे अौर सुइट बुक करने का रेट के साथ पत्र भेज दिया गया है. इसमें से 561 एसी कमरे होटलों के बुक किये गये हैं तथा 190 कमरे विभिन्न क्लब अौर भवनों के हैं.
24 अप्रैल को पंचायत दिवस पर देश भर से एक हजार पंचायत डेलिगेट्स तथा झारखंड के दो हजार पंचायत डेलिगेट्स शामिल होंगे. एक एसी कमरे में दो डेलिगेट को ठहरने के अौसत से डेढ़ हजार डेलिगेट्स के ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मंत्रियों, अधिकारियों के ठहरने के लिए क्लबों, सर्किट हाउस के 34 सुइट बुक किये गये हैं.
कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री अौर कई राज्यों के मंत्री आयेंगे. जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि 24 अप्रैल के कार्यक्रम केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई केंद्रीय मंत्री आयेंगे. साथ ही पंचायती राज अवार्ड लेने के लिए लगभग 12 राज्यों के मंत्री आयेंगे.

इसके अतिरिक्त सचिव स्तर के कई अधिकारी आयेंगे. केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मंत्री अौर सचिव स्तर के पदाधिकारियों के लिए सुइट बुक किया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version