मनाया गया एड्स कैंडल लाइट मेमोरियल डे

|जोत से जोत जलाते चलो का हुआ सामूहिक गान|एड्स के मरीजों ने अपने अनुभव बांटे |जान गंवाने वाले मरीजों के लिए एक मिनट का मौन रख कर की गयी प्रार्थना|जागरूकता को निकाली गयी रैली |बारीडीह चौक से होते हुए बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान तक रैली ने की परिक्रमा जमशेदपुरः टीएमएच और कॉरपोरेट ससटेनबिलिटी सर्विसेज डिवीजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

|जोत से जोत जलाते चलो का हुआ सामूहिक गान
|एड्स के मरीजों ने अपने अनुभव बांटे
|जान गंवाने वाले मरीजों के लिए एक मिनट का मौन रख कर की गयी प्रार्थना
|जागरूकता को निकाली गयी रैली
|बारीडीह चौक से होते हुए बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान तक रैली ने की परिक्रमा

जमशेदपुरः टीएमएच और कॉरपोरेट ससटेनबिलिटी सर्विसेज डिवीजन द्वारा संयुक्त रूप से बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में इंटरनेशनल एड्स कैंडल लाइट मेमोरियल डे मनाया गया.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के जीएम (मेडिकल) डॉ टी मधुसूदनन तथा एड्स के नोडल सेंटर हेड डॉ एचके गार्डिन ने दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह में उपस्थित एड्स के पीडि़तों ने अपने अनुभव बांटे. समारोह का आरंभ डॉ मधुसूदनन ने कैंडल प्रज्वलित कर किया जिसके बाद समारोह में सम्मिलित लोगों से स्नेह केंद्र की काउंसिलर रचेल बनर्जी ने कैंडल प्रज्वलित करने का निवेदन किया. मौके पर एक रैली भी निकाली गयी जिसे डॉ मधुसूदन ने फ्लैग ऑफ किया. समारोह में टीएमएच, सीएसएस डिवीजन के प्रोजेक्ट टीम, एनजीओ, नेटवर्क ऑफ पॉजिटिव पीपल, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड टाउन, एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश, पीर एजुकेटर्स, हेल्थ वर्कर्स एंड कम्युनिटी आधारित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version