जमशेदपुर: सोनारी में पांडेय और दुबे गुट के बीच फायरिंग का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को सोनारी तिलो भट्टा स्थित तिलो सरदार के घर पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. घटना मंगलवार रात पौने 10 बजे की है. अपराधी बाइक पर सवार थे. उनकी संख्या चार थी.
दरवाजे में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक राउंड हवा में और दूसरा राउंड तिलो सरदार के दीवार पर चलायी. इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गये. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन की. पुलिस को तिलो सरदार के घर की दीवार पर गोली के निशान मिले हैं. मगर घटना स्थल से खोखा बरामद नहीं किया गया है. दूसरी ओर स्व तिलो सरदार की पत्नी सुनीता सरदार ने कहा : पुलिस उसके घर के बाहर गिरा हुआ खोखा ले गयी है.
दो बाइक पर सवार थे अपराधी. सुनीता सरदार ने बताया है कि दो बाइक पर रौशन, कलाम, रीडू तिरिया और टुटु दूबे आये थे. वह गेट के अंदर थी. चारों घर के गेट के बाहर खड़े थे. उन लोगों ने घर की ओर इशारा किया. बाइक के पीछे बैठे युवक ने एक राउंड गोली हवा में चलायी. गोली की आवाज सुन कर वह चिल्लायी, तो दूसरी गोली उसके घर पर चलायी, जो बाहरी दरवाजा के बगल की दीवार में लगी.