आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र स्थित टोयोटा मोटर्स के शो रूम में मंगलवार को दिन में करीब ढाई बजे गाड़ी सर्विसिंग को लेकर गाड़ी मालिक मानगो निवासी भाजपा नेता राजकुमार श्रीवास्तव व शो रूम के सर्विस एडवाइजर अरविंद कुमार के बीच मारपीट व गाली-गलौज की घटना हुई.
हंगामे की सूचना मिलने पर आदित्यपुर, आरआइटी व गम्हरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है. अरविंद कुमार के बयान पर राजकुमार श्रीवास्तव उनके पुत्र व 3-4 अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 341/323/504/34 के तहत कांड संख्या 77/16 दर्ज किया गया. जबकि राजकुमार श्रीवास्तव के बयान पर अरविंद कुमार व नवीन भालोटिया के खिलाफ भादवि की धारा 341/ 323/ 504/ 420/ 379/34 के तहत कांड संख्या 78/16 दर्ज हुआ.
पुलिस से की गयी शिकायत में अरविंद कुमार ने बताया कि राजकुमार श्रीवास्तव गाड़ी की सर्विसिंग कराने आये थे. लंच के कारण डेंटिंग का काम बचा था, लेकिन वे उसी समय डेंटिंग करने कहते हुए मारपीट व गाली-गलौज करने लगे.
दूसरी ओर राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत के अनुसार उन्हें एक्सचेंज ऑफर देने के लिए बुलाया गया था और जबरन सर्विसिंग की गयी और पैसे की मांग की गयी. इसका विरोध करने पर अरविंद कुमार उनके साथ मारपीट करने लगे. इससे बचने के लिए वे किसी तरह वहां से निकले.
टोयोटा शो रूम में आपसी विवाद को लेकर घटना घटी है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अरविंद कुमार, थाना प्रभारी आदित्यपुर