स्कूलों में चावल खत्म, एमडीएम बंद
जमशेदपुर: शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत बच्चों के रुचिपूर्ण मध्याह्न भोजन परोसने का निर्देश दिया गया है, जबकि स्थिति यह है कि कई विद्यालयों में चावल ही नहीं है. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के ऐसे करीब 120 और पोटका प्रखंड में करीब 60 विद्यालय हैं, जहां लगभग […]
जमशेदपुर: शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत बच्चों के रुचिपूर्ण मध्याह्न भोजन परोसने का निर्देश दिया गया है, जबकि स्थिति यह है कि कई विद्यालयों में चावल ही नहीं है. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के ऐसे करीब 120 और पोटका प्रखंड में करीब 60 विद्यालय हैं, जहां लगभग एक सप्ताह से चावल खत्म है.
इस कारण मध्याह्न भोजन बंद बताया जाता है. बताया जाता है कि विद्यालयों द्वारा संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक चावल की व्यवस्था नहीं हो सकी है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
उप निदेशक से करेंगे शिकायत : मंडल
इस मसले पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि विद्यालयों में करीब एक सप्ताह से अधिक दिन से चावल खत्म होने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है. ऐसे में पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं करने की बात कही जा रही है, लेकिन चावल ही नहीं है, तो शिक्षक मध्याह्न भोजन कहां से उपलब्ध करायेंगे. वह बुधवार को शहर के दौरे पर आये शिक्षा विभाग के उप निदेशक से मिल कर शिकायत करेंगे.