पीएम 13 व केंद्रीय मंत्री बांटेंगे 250 पुरस्कार

जमशेदपुर: 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत से संबंधित 13 पुरस्कार प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में आने वाले अन्य केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 250 पुरस्कार वितरित किये जायेंगे. यह सभी पुरस्कार स्वच्छ पंचायत, बेस्ट पंचायत समेत पंचायतों से संबंधित रहेंगे. यह जानकारी केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:09 AM
जमशेदपुर: 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत से संबंधित 13 पुरस्कार प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में आने वाले अन्य केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 250 पुरस्कार वितरित किये जायेंगे. यह सभी पुरस्कार स्वच्छ पंचायत, बेस्ट पंचायत समेत पंचायतों से संबंधित रहेंगे. यह जानकारी केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी.

वीडियो कांफ्रेसिंग में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी राकेश चंद्र, एके तिवारी, वीरेंद्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. वीसी में निर्देश दिया गया कि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की बेहतर तैयारी पूर्व से कर लें, ताकि कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था नहीं हो. साथ ही अगर पुरस्कार लेने वाला सरपंच नहीं आता है, तो उसके बदले कौन पुरस्कार लेगा, यह भी तय कर लें, ताकि मंच पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो. वीसी बताया गया कि कार्यक्रम स्थल जेआरडी स्पोटर्स कांम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री के मंच के आसपास दो अौर मंच बनेंगे, जिसमे 24 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रधानमंत्री एवं अन्य अतिथियों के मंच पर आते ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद हो जायेंगे अौर दोनों मंच में लगने वाली बड़ी एलइडी को चालू कर दिया जायेगा.

एलइडी में प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों का संबोधन दिखाया जायेगा. कार्यक्रम में ही दो पत्रिकाअों का विमोचन भी किया जायेगा. एक दिन पूर्व 23 अप्रैल को टाटा अॉडिटोरियम एवं सिदगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं सभी कोषांग के नोडल अॉफिसर मौजूद थे.
20 राज्यों के डेलिगेट्स के साथ नोडल अॉफिसर भी आयेंगे. पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला ने वीसी में बताया कि पंचायत दिवस के कार्यक्रम में 20 राज्यों के डेलिगेट्स के साथ 20 नोडल अॉफिसर भी आयेंगे. 20 डेलिगेट्स की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है. अपर सचिव ने अलग-अलग राज्यों से आने वाले डेलिगेट्स के लिए उनकी भाषा के अनुसार वोलंटियर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि किसी को भाषा के कारण समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही नोडल अॉफिसरों तथा जमशेदपुर आने वालों के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी से नियमित संपर्क में रहने कहा गया.

Next Article

Exit mobile version